बलिया: विधायक प्रतिनिधि बाल-बाल बचे हादसे में

सिविल लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के प्रतिनिधि डॉ. मदन राय की कार के उपर विशालकाय पेड़ गिर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2024, 5:22 PM IST
google-preferred

बलिया: सिविल लाइन स्थित एसपी कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के प्रतिनिधि डॉ. मदन राय की कार के उपर विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हालांकि प्रतिनिधि डॉ. मदन राय व चालक मनोहर मिश्रा बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति हो गई। पेड़ के साथ बिजली का तार भी टूटकर गिर गया, लिहाजा पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं एसपी कार्यालय के सामने पेड़ गिरने से पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटवाकर हटाने में जुट गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायक प्रतिनिधि किसी काम से बलिया आए हुए थे, सिविल लाइन स्थित एसपी कार्यालय के रास्ते कहीं जा रहे थे, तभी एसपी कार्यालय के पास थोड़ी देर रूककर बाहर कहीं गए हुए थे, तभी पेड़ गिरा।