बलिया: घाघरा नदी का पानी गांवों में पहुंचा, ग्रामीण बेहाल

यूपी के बलिया में घाघरा नदी के पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद पानी गांवो में पहुंच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2024, 6:48 PM IST
google-preferred

बलिया: घाघरा नदी (Ghaghra-river) के जल स्तर बढ़ने के बाद जनपद के बांसडीह तहसील क्षेत्र (Bansdih tehsil area) के कोलकला गांव (Kolkala Village) में पानी घरों तक पहुंच गया है। जिससे गांव के लोगों को परेशानियों (Problems) का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार घाघरा नदी का खतरा बिंदु 64.010 से बढ़कर 64.57 पर पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने के बाद गांवों में घुसा बाढ़ के पानी से बाढ़ पीड़ितों (Flood victims)की मुश्किलें बढ़ा गई हैं। घाघरा नदी में पानी के उफान के चलते तटवर्ती इलाकों तबाही का आलम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तटवर्ती इलाकों के लगभग दर्जनों गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीण अपना समान लेकर इधर-उधर शरण लेने को मजबूर हैं।

घाघरा नदी उफान पर 

ग्रामीणों की मुश्किल को देखते हुए सरकार के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राशन मुहैया करायी जा रही है। वही बाढ़ पीड़ित अपने सामानों को नाव के सहारे अपने अपने घर को ले जा रहे है। बूढ़ा हो या नौजवान या बच्चे बाढ़ राहत सामग्री को लेकर जा रहे है।

राहत सामाग्री ले जाते ग्रामीण

घाघरा नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ पीड़ितो का गांव चारों तरफ से पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर चुका है। लोग एक नाव के सहारे आ जा रहे है।

स्टोरी अपडेट हो रही है...