बलिया: पैरों से लिखकर दी परीक्षा, शारीरिक कमजोरी नहीं डिगा पायी हौसला

बलिया जिले के मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में सीबीएसई 12वीं की हिन्दी परीक्षा आयोजित हुई जिसमे एक दिव्यांग बच्चे ने पैरों की उंगली से परीक्षा दी। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार

Updated : 21 February 2024, 11:08 AM IST
google-preferred

बलिया: कहते हैं कि कुछ कर गुज़रने जज़्बा हो तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। इस बात का जीता जागता उदाहरण है बलिया जिला का एक दिव्यांग बच्चा जो पैरों की उंगलियों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लिख रहा है।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल राम नाईक ने दिव्यांगों का बढ़ाया हौसला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती पर सीबीएसई 12वीं हिन्दी की परीक्षा कड़ी निगरानी में हुई। यहां कुंवर कांवेंट सहतवार व गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती के बच्चें परीक्षा दे रहे हैं। सोमवार को 12वीं हिन्दी की परीक्षा थी। केंद्र व्यवस्थापक चन्द्र मोहन मिश्र (प्रिंसिपल) व सीबीएसई बोर्ड की आब्जर्वर श्रीमती आकांक्षा मिश्रा की देखरेख में परीक्षा केन्द्र से बाहर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार 

केंद्र व्यवस्थापक चन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि केंद्र में 196 परीक्षार्थियों   ने परीक्षा दी, जबकि 8 अनुपस्थित रहे। इस केन्द्र पर एक दिव्यांग परीक्षार्थी भी परीक्षा दे रहा है। इस बच्चे के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वह परीक्षा दे रहा है। दिव्यांग परीक्षार्थी ने अपने जज्बे से यह साबित कर दिया कि किस्मत से बढ़कर हिम्मत होती है। 

Published : 
  • 21 February 2024, 11:08 AM IST

Advertisement
Advertisement