बलिया: पेपर लीक में गिरफ्तार नीरज यादव के पिता बोले- बेटे को दी जाए फांसी, पुलिस का भी बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नीरज यादव के पिता ने मंगलवार को मामले में बड़ा बयान दिया। इसके साथ ही पुलिस ने नीरज यादव को लेकर नया खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: पुलिस परीक्षा लीक मामले में STF द्वारा गिरफ्तार नीरज यादव के पिता हरेराम यादव मीडिया के सवालों पर बड़ा बयान दिया। हरेराम ने कहा कि उसका बेटा यदि गलत है तो उसे फांसी की सजा हो जाये, ऐसा बेटा मर जाये। उन्होंने कहा कि वे गलत का सपोर्ट नहीं करेंगे। 

नीरज यादव के पिता हरेराम

नीरज यादव को लेकर मंगलवार को पुलिस ने नये खुलासे किये। पुलिस ने बताया कि नीरज से पूछताछ जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार SP ने कहा आरोपी नीरज यादव को STF ने गिरफ्तार किया है।वह एक फ़्रॉड किस्म का व्यक्ति है, पुलिस परीक्षा में गिरफ्तार नकल माफिया से जेल में पुलिस पूछताछ करेगी।

यह भी पढें: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे को लगी गोली; देवरिया, संत कबीर नगर तक थी दहशत

पुलिस परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार नीरज को स्थानीय लोग राहुल यादव के नाम भी जानते है। आरोपी नीरज यादव खुद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी दिया है और वह पुलिस में भर्ती होना चाहता था। 










संबंधित समाचार