बलिया: भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं, जानिये क्या कहा विकास पर

यूपी की बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर जनता के बीच हम जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2024, 2:50 PM IST
google-preferred

बलिया: यूपी के बलिया जिले में सातवें चरण में चुनाव होना है। कई प्रत्याशियों ने कल शुक्रवार को नामांकन किया। बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने नामांकन के बाद कहा कि वे बलिया और देश के विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती पर नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में  कहा कि जो काम पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने किया है, वह काम पिछली सरकारें 70 सालों में नहीं कर सकी।

एक सवाल के जवाब में नीरज शेखर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और उनके नेता पहले अपने आपको देखें। इसके बाद सवाल पूछें।

उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी में डबल इंजन की सरकार है, जो भी काम अधूरे पड़े हैं उसको गति प्रदान किया जाएगा। बलिया ही नहीं, पूरे पूर्वांचल को विकास की गति दी जाएगी।

नीरज ने चुनाव के बाद पहली प्राथमिकता मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करना है। इसके अलावा यहां से बच्चे बाहर नौकरी व पढ़ने के लिए ना जाए, इसके लिए काम करना है।

हम विकास के मुद्दे पर जीत दर्ज करेंगे। जनपद के लोगों ने मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए इच्छुक है। इसलिए उनका आशीर्वाद पूर्ण रूप से मिल रहा है। आइए क्या कहते है भाजपा प्रत्याशी सुने।

Published :