बलिया: सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही उजागर, जानिये पूरी घपलेबाजी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में बन रही सड़क के नीचे की गिट्टी ऊपर दिख रही है। पूछताछ के दौरान अधिकारीयों ने चुप्पी साध ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क के नीचे गिट्टी दिख रही ऊपर
सड़क के नीचे गिट्टी दिख रही ऊपर



बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में लोकनिर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई जा रही है, जो मानक बिहिन बन रही है। इस सड़क के नीचे की गिट्टी ऊपर दिख रही है, जिससे ये पता चलता है कि लोकनिर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाने में लापरवाही बरती जा रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बलिया जनपद में बांसडीह तहसील के पर्वतपुर बंधे पर लोकनिर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क को बनाने में ठेकेदार काफी अनियमितता बरत रहे है।

सड़क के नीचे की सफेद गिट्टी पीच करने के दौरान ऊपर दिख रहे है। जहां सड़क को दो सेंटी मीटर लेपन करना है लेकिन दो सेंटी मीटर की जगह एक सेंटी मीटर ही दिखाई दे रही है। 

यह भी पढ़ें | बलिया: गंदगी रोक रही छात्रों और लोगों की राह, स्कूल के सामने का ये मंजर देख हर कोई दंग

हालांकि इसका विरोध ग्रामीणों ने किया लेकिन ठेकेदार उल्टा ही ग्रामीणों को धमकाने लगा। ग्रामीणों के मुताबिक बिना रोलर चलाए सड़क की यह हालत है, तो रोलर चलने के बाद कितना सेंटी मीटर सड़क की मोटाई होगी।  

ग्रामीणों के मुताबिक सरकार पांच साल के लिए सड़क बनाने का दावा करती है लेकिन यहां तो ठेकेदार ने दो महीने के लिए ही सड़क बनाने का ठेका लिया है। 

यह भी पढ़ें | बलिया में सरकारी कार्य में घोर लापरवाही, नवनिर्मित सड़क का हाल जानकर आप भी होंगे हैरान

ग्रामीण लोग ठेकेदार और जेई के खिलाफ कार्यवाहीकरने की मांग कर रहे हैं।  










संबंधित समाचार