

पी के बलिया में मासूम बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: रेवती पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को धनेश्वरदास की मठिया के पास से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मन्नु कुमार राजभर निवासी रेखहां छपरा थाना रेवती जनपद बलिया बताया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रेवती थाना के रेखहा नूरपुर गांव निवासी छट्ठू राजभर का 13 वर्षीय पुत्र शालू राजभर 19 जून 2024 को अपने घर से गायब हो गया था।
परिजनों द्वारा आसपास के क्षेत्रों तथा रिश्तेदारियों में काफी छानबीन किया गया, लेकिन उसका कहीं भी अता-पता न चल सका। अंत में परिजनों ने रेवती थाने में तहरीर दिया।
पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच शुक्रवार तुलसी छपरा गांव में एक किशोर का शव मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।
इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इसी बीच रविवार पुलिस ने आरोपी को धनेश्वरदास की मठिया के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।