Ballia: बलिया की ब्यूटीशियन रिंकू पटेल के सिर सजा ताज, एक्ट्रेस Isha Kopikar ने दिया बड़ा सम्मान

वाराणसी में एक होटल में मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों ब्यूटीशियन ने भाग लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 12:26 PM IST
google-preferred

वाराणसी: वाराणसी जिले के एक प्रतिष्ठित होटल में सहेली फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भव्य मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व फाउंडेशन के डायरेक्टर अनिल यादव ने किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों ब्यूटीशियन  ने भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतियोगिता में बलिया जिले की रिया मेकओवर एकेडमी एंड मेकअप स्टूडियो की संचालिका रिंकू पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रिंकू पटेल को बेस्ट अवार्ड, क्राउन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कई जिलों की ब्यूटीशियन ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या सहित बिहार के बक्सर, छपरा जैसे जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को मेकअप प्रदर्शन करना था, जिसके आधार पर निर्णायक मंडल ने टॉप 3 पार्टिसिपेंट्स को चुना। प्रतियोगिता का संचालन 23 मार्च को लखनऊ की वंदना सोनी ने किया। बता दें कि रिंकू पटेल को इससे पहले वर्ष 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। 

यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करता है, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को भी बढ़ावा देता है।