Bahujan Samaj Party News : बुआ ने भतीजे को सभी पदों से हटाया, BSP से पारी की खत्म

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में बड़ा निर्णय ले लिया। भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 2 March 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में बड़ा निर्णय ले लिया। भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है। 

अपने भाई आनंद कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया है। 

 

आकाश आनंद के पॉलिटिकल करियर को खराब करने के लिए मायावती ने आकाश के ससुर और अपने बहुत करीबी रहे अशोक सिद्धार्थ को ही जिम्मेदार माना।  

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद के स्थान पर आनंद कुमार को पहले की तरह नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंप दी है।कहा है कि अभी भी मेरे लखनऊ और बाहर दौरे के दौरान पार्टी के सभी कार्य आनंद ही करते हैं, जिसने अभी तक कभी भी किसी भी मामले में मुझे निराश नहीं किया है। 

 

Published : 
  • 2 March 2025, 4:35 PM IST