

बलरामपुर में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को आज सुबह से लेकर शाम तक बजरंगबली के भक्तों में आस्था श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ-साथ देखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है। इस महीने आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इस दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही भगवान राम से उनके दूत हनुमान की मुलाकात हुई थी।
जनपद में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को आज सुबह से लेकर शाम तक बजरंगबली के भक्तों में आस्था श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ-साथ देखा गया। कहा जाता है कि कलयुग के देवता बजरंगबली हैं और सभी देवताओं का वास इनमें है उनकी कृपा से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर के प्राचीन रानी तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर प्रात काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई जहां जनपद वह गैर जनपद से लोगों में पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं नगर के विभिन्न स्थानों पर पूजन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।