रायबरेली में बंद कमरे से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का फांसी लगाने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2024, 3:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का बंद कमरे के शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती नगर कस्बे का है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि  विकास पुत्र रामदेव शर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष पिछले 7 वर्षों से अपने मकान में निवास करता था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि मृतक युवक विकास मूल रूप से रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैसवारा गांव का रहने वाला है।

मृतक और उसके भाई अपने परिवार के साथ ऊंचाहार के सरस्वती नगर में पिछले 7 वर्षों से बंटवारे के साथ अलग-अलग कमरों में रहते थे ।

जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से ड्राइवर था।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले दो दिन से कमरे के अंदर से कुछ बदबू आ रही थी जिसकी जानकारी तत्काल थाना कोतवाली ऊंचाहार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ऊंचाहार संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।