Gorakhpur: लाइसेंसी पिस्टल लेकर दौड़ाने वाला आरोपी बबलू पांडेय गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका लाइसेंसी पिस्टल लेकर दौड़ाने वाला वीडियो वायरल हुआ था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद से पुलिस ने आज एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों फसल काटने को लेकर उक्त शख्स द्वारा पिस्टल निकालकर दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी ने इस संबध में सख्त कार्रवाई के आदेश दिये थे। इसके बाद खजनी पुलिस ने उक्त शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खजनी थाना क्षेत्र केवटली निवासी बबलू पाण्डेय को खजनी पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी का बीते दिनों फसल काटने को लेकर पिस्टल निकाल दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था।

लाइसेंसी पिस्टल बरामद
बता दें कि थाना खजनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम बंगला पाण्डेय में फसल काटने को लेकर हुए विवाद के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में मुकदमा संख्या 429/2024 धारा 352, 351(3) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर संबंधित अभियुक्त बबलू पांडे उर्फ उपेंद्र पांडे पुत्र जगदीश पांडे निवासी केवटली थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बबलू के कब्जे से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया है।