आजमगढ़: पुलिस ने सुलझाई लूट की गुत्थी, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा

आजमगढ़ के मेहनगर थाने की पुलिस ने बियर की दुकान पर हुई लूट की घटना का चौकाने वाला खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 6:19 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले के मेहनगर थाने की पुलिस ने बियर की दुकान पर हुई लूट की घटना का चौकाने वाला खुलासा किया है। इस लूट के घटना की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि सेल्समैन ने ही रची थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तीस हजार रुपये नकदी, तमंचा व कारतूस के साथ दो बाइक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर लूटेरों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी थी। पुलिस आरोपियों के धर-पकड़ में लगी हुई थी कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर अनुराग कुमार अपने हमराहियों के साथ मुखबीर की सूचना पर 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके पास से तीस हजार रुपया नगद, पांच मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो मोटर साइकिल बरामद किया। पकड़े गये आरोपियों ने बताया बीयर की दुकान का सेल्समैन मेरा दोस्त है, उसी के कहने पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।