अयोध्या: रामनगरी में लापता पूर्व सैनिक को नहीं ढ़ूंढ़ सकी पुलिस, तीन दिन बाद मिला शव
अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता पूर्व सैनिक का शव बरादम किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता पूर्व सैनिक को ढ़ूंढ़ने में पुलिस असफल रही। शनिवार को लापता 85 वर्षीय पूर्व सैनिक शिव प्रसाद शर्मा का शव बरामद किया गया। पूर्व सैनिक के बेटे ने इस मामले में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पिठला गांव से तीन दिन पूर्व लापता पूर्व सैनिक शिव प्रसाद शर्मा का शव घर से करीब एक किलो मीटर दूर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय की बाउंड्री वाल के पास मिला, जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें |
दीपोत्सव: इस साल खास अंदाज में रोशन होगी रामनगरी, बनेगा ये अनोखा रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक मानसिक रूप से कमजोर था। परिजन उसे तलाश कर रहे थे। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था।
मृतक के बेटे वेद प्रकाश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोज शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या: नवजात की मौत के बाद भी अस्पताल बढ़ाता रहा अपना बिल, जोरदार हंगामा, जानिये पूरा मामला
थाना कुमारगंज क्षेत्र के पिठला गांव निवासी पूर्व सैनिक 85 वर्षीय वृद्ध शिव प्रसाद शर्मा पुत्र रामटहल बीते गुरुवार की सुबह लगभग 3:30 बजे घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने पहले काफी खोजबीन की, किन्तु कहीं पता न चलने पर मृतक के बेटे शिव प्रसाद ने स्थानीय थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी बुजुर्ग की खोज में जुटी थी।
शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक बुजुर्ग का शव पोल्टी फार्म के आगे विश्व विद्यालय की बाउंड्री वाल के पास पड़ा हुआ है और काफी दुर्गंध आ रही है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहां पर एकत्र ग्रामीणों से पहचान कराई तो मृतक बुजुर्ग की पहचान शिव प्रसाद शर्मा के रूप में हुई। मृतक भारतीय सेना से सेवानिवृत था। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल प्रथम दृष्टा मौत स्वाभाविक दिखाई पड़ रही है।