अयोध्या: किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को किसानों की खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: जनपद के सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत करेरू में बुधवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: गेहूं की एक बीघा खड़ी फसल जलकर हुई राख
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नहर पुल के पास 11हजार बोल्ट का तार टूटकर गेहूं के खेत में गिर गया जिससे फसल में आग लग गई। किसानों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया था।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक, जानिए कैसे लगी आग
करेरू निवासी राघव बिहारी गुप्ता की लगभग तीन से चार बीघा गेहूं की फसल जल गयी। बगल में स्थित कुंवर बहादुर सिंह का गन्ना जलकर राख हो गया। कालिका सिंह का बंधा हुआ लगभग 50 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। वहीं छोटे-छोटे किसान और बाग को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें: किसानों की आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग,50 बीघा खेत जलकर राख
इसकी सूचना फायर ब्रिगेड हल्का लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों को दी गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने मुआवजे की मांग की है।