

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान के कारण कई विदेशी पर्यटक फंस गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीले तूफान की खबर है। तूफान में कई विदेशी पर्यटकों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही है। इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यह तूफान इतना भीषण था कि इसने पूरे गुलबर्ग को चपेट में ले लिया। रेसक्यू ऑपरेशन कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हिमस्खलन की चपेट में आने से एक स्कीयर की मौत हो गई और तीन अन्य को बचा लिया गया, जबकि एक लापता है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक बर्फीले तूफान की शुरूआत प्रसिद्ध स्की स्थल गुलमर्ग के अफ़रवाट चोटी पर खिलान मार्ग पर गुरुवार दोपहर हुई, जो पूरे क्षेत्र में फैल गया।