दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के दौरान अर्जुन अवॉर्ड देने पर रोक लगाने से किया इनकार
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने एशियाई खेल 2018 में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट मनजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा,‘‘मैं पुरस्कार समारोह को नहीं रोकने जा रही हूं जो कि कल आयोजित किए जाएंगे।’ । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने धावक मनजीत सिंह का नाम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने को लेकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के दौरान दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कारों पर मंगलवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया।.
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाई कोर्ट ने विनेश, बजरंग को एशियाई खेलों में ट्रायल से छूट मामले को लेकर कुश्ती महासंघ से मांगा जावब
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने एशियाई खेल 2018 में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट मनजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा,‘‘मैं पुरस्कार समारोह को नहीं रोकने जा रही हूं जो कि कल (बुधवार) आयोजित किए जाएंगे।’’. (भाषा)
यह भी पढ़ें |
मामला शेहला राशिद की याचिका का: दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश ने खुद को सुनवाई से किया अलग