INDvAUS: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई बढ़त, जानिये क्या है मैच का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पहली पारी के 109 रन के जवाब में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत के पहली पारी में बनाये 109 रन
भारत के पहली पारी में बनाये 109 रन


इंदौर: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पहली पारी के 109 रन के जवाब में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाकर 47 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 60 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन के साथ भारत पर 47 रन की बढ़त बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

स्पिन की अनुकूल पिच पर कुहनेमैन (16 रन पर पांच विकेट) और अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (35 रन पर तीन विकेट) ने भारत को 33.2 ओवर में 109 रन पर समेट दिया।

भारत के लिए विराट कोहली 52 गेंद में 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल ने 21 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) के बीच दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी से मैच में अपनी स्थिति मजबूत रखी। यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से श्रृंखला की सबसे बड़ी साझेदारी है। दिन का खेल खत्म होने पर पीटर हैंड्सकॉम्ब सात जबकि कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (63 रन पर चार विकेट) की स्पिन जोड़ी से कराई। जडेजा ने पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेविस हेड (09) को पगबाधा किया। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।

भारत की तरफ से चारों विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी:

ट्रेविस हैड पगबाधा बो जडेजा 09

उस्मान ख्वाजा का गिल बो जडेजा 60

मार्नस लाबुशेन बो जडेजा 31

स्टीव स्मिथ का भरत बो जडेजा 26

पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद 07

कैमरन ग्रीन नाबाद 06

अतिरिक्त: 17

कुल: 54 ओवर में चार विकेट पर: 156 रन

विकेट पतन: 1-12, 2-108, 3-125, 4-146

गेंदबाजी:

अश्विन 16-2-40-0

जडेजा 24-6-63-4

अक्षर 9-0-29-0

उमेश 2-0-4-0

सिराज 3-0-7-0










संबंधित समाचार