Auraiya Murder Case: शादी के 15वें दिन पति की हत्या की साजिश का खुलासा, जानिए क्या है खौफनाक सच

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए हत्या मामले में चौंकाने वाले सच का खुलासा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 8:35 AM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुई चौंकाने वाली हत्या घटना में, प्रेम विवाह के महज 15वें  दिन पति की हत्या की साजिश में शामिल पत्नी प्रगति का सच सामने आया है। प्रगति ने अपनी बहन के देवर दिलीप से प्यार करके शादी की, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही उसने अपनी संपत्ति पर कब्जा करने की योजना बना ली। उसका मकसद था अपने प्रेमी अनुराग के साथ एक नई जिंदगी बिताना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, प्रगति और दिलीप के रिश्ते में पारिवारिक सहमति नहीं थी, फिर भी दोनों तीन साल से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। शादी 5 मार्च को हुई, बता दें कि दिलीप भोगांव, मैनपुरी का निवासी था। दिलीप एक हाइड्रा चलाने वाला व्यक्ति था, जिसके पास कई मशीनें और औरैया के दिबियापुर में एक घर था।

शादी के बाद, प्रगति ने दिलीप को धोखा देने का योजना बनाई और इसे अंजाम देने के लिए 10 मार्च को अपने मायके आई। बताया जा रहा है कि उसने उस दिन होटल में अपने प्रेमी अनुराग से मुलाकात की और वहीं पर दिलीप की हत्या की योजना बनाई। शादी में मिले एक लाख रुपये उसने अपने प्रेमी को दिए, जिससे वो भाड़े के हत्यारों को दिलीप की हत्या के लिए दे सके।

19 मार्च को दिलीप की हत्या कर दी गई जब बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर सिर में गोली मार दी। इस घटना के बाद दिलीप के बड़े भाई अक्षय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इससे प्रगति की साजिश बेनकाब हो गई।

पुलिस ने पूछताछ के दौरान प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और हत्या के मुख्य आरोपी रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि प्रगति पहले से ही अनुराग के साथ रहना चाहती थी और दिलीप के संपत्ति पर कब्जा करने की योजना बना रही थी। हत्या के मामले में अनुराग का मौसी का बेटा और दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे, जिनकी तलाश में पुलिस तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।