औरैया: शराब के नशे में चूर युवकों ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से की पिटाई, मौत

यूपी के औरेया में गुरुवार रात शराबियों ने बुजुर्ग को पीटकर मौत के घाटकर उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 July 2024, 8:13 PM IST
google-preferred

औरैया: जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर शराब के नशे में चोर युवको ने एक बुजुर्ग को पीट पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिचौली स्थित अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय राम सेवक निवासी के रुप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राम सेवक अपने घर पर अकेला रहता था। उनके बच्चे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गुरुवार की दोपहर मृतक राम सेवक का पड़ोसी युवक विनोद कुमार पुत्र एवरन सिह किसी कार्य के लिए फफूंद आ रहा था। इस दौरान बुजुर्ग राम सेवक ने विनोद कुमार को रुपये देकर बाजार से  दाल लाने के लिए कहा। देर शाम 8:30 बजे बुजुर्ग जब युवक के घर गया तो वह शराब पीकर पड़ा था।

बुजुर्ग ने जब उससे दाल के लिए कहा तो युवक गाली देने लगा और न दाल दी और न पैसे वापिस किये।  इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर बुजुर्ग को विनोद कुमार व उसके भाई रेनू उर्फ मनोज कुमार पुत्र एवरन सिह ने लाठी डंडे व लात घुसो से बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल को चिचौली स्थित अस्पताल में लेकर गई जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 19 July 2024, 8:13 PM IST

Advertisement
Advertisement