Auraiya Accident: आखिर इन मजदूरों के मौत का जिम्मेदार कौन?

शनिवार को यूपी के औरेया में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक साथ 24 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई नेताओं ने इस हादसे के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की मांग की है। सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2020, 11:54 AM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरेया में ट्रक हादसे में मजदूरों की मौत भयावह है। रात को 3 से 3.30 बजे के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा था। तब मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: औरैया ट्रक हादसे के बाद यूपी सीएम ने लिया ये एक्शन

इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, कई मजदूर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे के बाद अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मायावती सहित कई नेताओं ने सरकार से इसकी जांच करने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: औरैया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की हुई मौत

बता दें कि इससे पहले सीएम कई बार श्रमिकों से अपील कर चुके हैं कि कोई भी पैदला या ट्रक में सफर ना करें। सरकार सभी को उनके घर पहुंचाएगी। इसके बाद भी पैदल या ट्रकों से लोगों का पलायन नहीं रूक रहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित करते हुए पैदल अथवा बाइक से यात्रा करने वाले प्रवासी कामगार और श्रमिकों को रोका जाए। उन्होंने ट्रक आदि असुरक्षित वाहनों से सवारी ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: औरैया ट्रक हादसे के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव का ये बड़ा बयान आया सामने

वहीं दूसरी ओर हालात से मजबूरी पैदल या फिर ट्रक से घर जाने के लिए मजबूर हैं। जिनके पास ना कोई सुविधा है और ना ही और कोई चारा। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठता है कि सही मायने में इस हादसे का जिम्मेदार कौन है।

Published :