Auraiya Accident: औरैया ट्रक हादसे के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव का ये बड़ा बयान आया सामने
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद की निंदा की है साथ ही मजदूरों के परिजनों को मदद की घोषणा की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हत्या करार दिया है।
यह भी पढ़ेंः Auraiya Road Accident- औरैया ट्रक हादसे के बाद यूपी सीएम ने लिया ये एक्शन
उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएँ.
सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं.
ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.यह भी पढ़ें | लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
अखिलेश यादव ने मृतक परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। उन्होनें ट्विट करके इस हादसे पर दुख जताया है साथ ही हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः Road Accident in UP- औरैया में हुआ भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की हुई मौत
अखिलेश यादव ने लिखा, 'यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।'
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का का बड़ा बयान
उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं।मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2020
वहीं राहुल गांधी ने कहा है-उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।