Attacked on Bihar Police: मुंगेर में बिहार पुलिस पर फिर हमला, कई पुलिसकर्मी चोटिल, इलाके में तनाव

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस टीम पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंगेर पुलिस पर हमला
मुंगेर पुलिस पर हमला


मुंगेर: बिहार में पुलिस टीम पर हमलों की वारदात कम नहीं हो रही है। पुलिसकर्मी उग्र ग्रामीणों का निशाना बन रहे हैं। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में रविवार देर रात विवाद सुलझाने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही बबलू रजक के सिर पर ईंट से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार फसियाबाद गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को छिनैती के आरोप में पकड़ा और पंचायत भवन में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने खुद डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस जब दोनों आरोपियों को थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मामले का फैसला वहीं करने की बात करने लगे।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: आरा पुलिस की बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी बता पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार बढ़ गई। अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका, जो सीधे पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर लगा। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

सूचना पर हवेली खड़गपुर के डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट किया और तुरंत फसियाबाद भेजा। पुलिस दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले आई।

यह भी पढ़ें | Bihar BTSC Jobs: बिहार में इस पद पर ढेरों नौकरियां, 12वीं पास करें आवेदन

इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

पुलिस ने बताया कि इस हमले के बाद आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार