अमेरिकी एयरबेस पर हमला: इजरायल ने जारी किया हाई एलर्ट

इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान के हमले मद्देनजर इजरायल ने अपनी वायु सेना को हाई एलर्ट कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि इस समय इजरायल की वायु सेना के विमान लेबनान क्षेत्र में उड़ान पर है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2020, 12:29 PM IST
google-preferred

तेल अबीव: इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान के हमले मद्देनजर इजरायल ने अपनी वायु सेना को हाई एलर्ट कर दिया है। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि इस समय इजरायल की वायु सेना के विमान लेबनान क्षेत्र में उड़ान पर है। इससे पहले ईरान की मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमले के लिये उनके क्षेत्रों एवं सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करेगा तो उन पर हमला किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे शक्‍तिशाली सेनाओं वाले देश
ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों इरबिल और अयन अल असद एयरबेस को निशाना बताते हुये मिसाइलों से हमला किया था। अमेरिका के ड्रोन रॉकेट हमले में पिछले शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कामंडर जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों के मारे जाने के बाद ईरान के सुरक्षाबलों ने प्रतिशोध लेने की धमकी दी थी। (वार्ता)