Attack in Pakistan: पाकिस्तान में फिर बड़ा हमला, ड्रोन अटैक में 11 लोगों की मौत

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद हमले हो रहे हैं। शनिवार को एक ड्रोन अटैक में 11 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2025, 6:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमले में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। एएफपी के अनुसार, अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में ग्यारह लोग मारे गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार रात को पाकिस्तानी तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर तीन ड्रोन हमले किए गए। हमें आज सुबह ही पता चला कि पीड़ितों में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले दावा किया गया था कि खुफिया रिपोर्ट लीक हो गई थी और टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना के जवानों को घेर लिया। टीटीपी आतंकवादियों ने कथित तौर पर सात सैनिकों को मार डाला। हमले में छह जवान घायल हो गए। गोलीबारी के दौरान आठ आतंकवादियों की भी जान चली गई।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ऑपरेशन शुरू हुआ और देर शाम तक जारी रहा। अधिकारी ने दावा किया कि पाक सेना ने कई आतंकवादियों को भी पकड़ा है।