मध्य प्रदेश में BJP छूटी पीछे.. कांग्रेस की बनती दिख रही सरकार

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना के बीच सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। यहां बीजेपी को जारी मतगणना में 99 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में 116 सीटें आ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 11 December 2018, 10:49 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों को लेकर जारी मतगणना में सत्ताधारी बीजेपी-कांग्रेस से पीछे छूटती नजर आ रही है। सूबे में बीजेपी को जहां अब तक जारी रूझान में 103 सीटें मिल रही है वहीं कांग्रेस को 112 सीटें मिल रही है जो अब बहुमत के आंकड़े को छूती हुई दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में 15 सीटें आईं है।   

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP-CONG में कड़ी टक्कर.. किसी भी तरफ पलट सकता है पाला  

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय..BJP का हुआ बंटाधार

ताजा जारी रुझानों के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। सूबे में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। मतगणना 51 जिलों में लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने में आ रही है। कभी कांग्रेस आगे होती दिख रही है तो कभी बीजेपी। 

 

No related posts found.