महराजगंज में बच्चा पैदा होते ही चोरी, रिटायर्ड ANM और दाई पर दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंज जिले के कोठीभार के एक गांव में प्रसूता का बच्चा पैदा होते ही चोरी हो गया चोरी का आरोप एक रिटायर्ड ANM और दाई पर है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2023, 2:38 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोठीभार थाने के भुजौली गांव में पैदा होते ही बच्चा चोरी हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि इस मामले में रिटायर्ड ANM व दाई का हाथ है। पुलिस ने ANM व दाई के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

मामला कोठीभार थाने के भुजौली गांव का है। यहां के निवासी गुड्डू मधेशिया ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि ANM का मकान सिसवा बाजार के वार्ड नम्बर 24 चित्र गुप्त नगर में स्थित है। 25 जनवरी की रात को ANM ने अपने घर पर ही महिला की डिलेवरी कराया। वहां से ही मेरा बच्चा गायब हो गया है। बच्चा गायब होने के बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिली और उन्हें तहरीर देकर इस मामले में ANM व दाई के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्चा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।