फतेहपुर: बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, गृहस्थी दफन होने से काफुर हुए अरमान

फतेहपुर के सिंघूतारा में बृजलाल निषाद कि कच्ची दो कोठरी बारिश कि वजह से गिर गयी है। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य बाहर कुरिया के नीचे बैठे थे तो बड़ी घटना टल गयी गृहस्थी का सामन मलबे में दबने से परिवार परेशान हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2024, 4:13 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सिंघूतारा (Singhutara) में बृजलाल निषाद कि कच्ची दो कोठरी (Hut) बारिश (Rain) कि वजह से गिर गयी है, गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य बाहर कुरिया के नीचे बैठे थे तो बड़ी घटना टल गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृहस्थी का सामन मलबे में दबने से परिवार परेशान हैं।

बारिश बनी आफत

नगर पंचायत असोथर के सिंघूतारा डेरा में बृजलाल निषाद कि कच्ची कोठरी में खपरैल कि छत बनी थी। लेकिन बारिश से दोनों कोठरी गिर गयी और गृहस्थी का सामन दब कर नष्ट हो गया है। हल्की बरसात में मकान गिरने से भूमि हीन गरीब परिवार के सामने निवाले की बडी समस्या खड़ी हो गयी है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन हजारों के नुक़सान का अनुमान है।

हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शीघ्र मौका मुआयना किया जायेगा।