अरबाज खान को हुई 14 दिन की जेल, पीएम नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो Facebook पर डालना पड़ा महंगा

भारत-नेपाल सीमा के मुस्लिम युवक अरबाज खान को फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने के मामले में 14 दिन की जेल हो ही गयी। कल उसे गिरफ्तार किया गया था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2017, 9:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कस्बे के मुस्लिम युवक अरबाज खान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर शेयर करना काफी महंगा पड़ गया।

गिरफ्तार युवक अरबाज खान

हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक आकाश श्रीवास्तव की शिकायत पर कल उसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले अरबाज खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

FIR की कापी

क्या है मामला

जनपद मुख्यालय के हाजी मार्केट में पाकीजा गारमेन्टस के नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले अरबाज खान ने पीएम के खिलाफ एक आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में अवैध लकड़ी के धंधे का भंडाफोड़, आरोप भाजपा विधायक के भाई पर

इसके बाद पुलिस ने इस बारे में मुकदमा अपराध संख्या 559/17 धारा 500 भादवि व 66 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

FIR की कापी

क्या कहा कोतवाल ने

शहर कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस मामले में आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Published :