महराजगंज जिले में अवैध लकड़ी के धंधे का भंडाफोड़, आरोप भाजपा विधायक के भाई पर

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के एक भाजपा विधायक के भाई के गुर्गे लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किये गये हैं। इस मामले में पकड़े गये आरोपियों के बातचीत का एक आडियो भी सामने आया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी
गिरफ्तार किये गये आरोपी


महराजगंज: जिले के फरेन्दा क्षेत्र में लकड़ी की अवैध कटान व चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अवैध धंधे का आरोप जिले के ही एक सत्तारुढ़ विधायक के भाई पर लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक फरेन्दा जंगल के पास खरखरडियां गांव में एक विधायक के भाई द्वारा कुछ दिनों पहले अपने गुर्गों से लकड़ी कटवा कर रखवाया गया था, जिसे देर रात विधायक के भाई के गुर्गे मारुति वैन UP-55 3377 में लदवा कर ले जा रहे थे।

इसकी सूचना जब वन विभाग के अफसरों को मिली तो उन्होंने इन्हें धर दबोचा। पूछताछ में इन लोगों ने सत्ता पक्ष के ही एक विधायक का आदमी होने की बात बतायी।


            
गिरफ्तार आरोपियों का नाम नेबुलाल पुत्र त्रिभुवन, निवासी- जगेसरपुर, बृजमनगंज और चिनकु पुत्र मिठाई, धानी है। 










संबंधित समाचार