अखिलेश यादव की एक और भावुक कर देने वाली तस्वीर आयी सामने, नेताजी की अंतिम क्रिया के क्रम में कराया मुंडन

डीएन ब्यूरो

नेताजी यानी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गोलोक गमन हो चुका है। मंगलवार को मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के अगले दिन उनके बेटे अखिलेश यादव की एक और भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिता के निधन पर शोकाकूल अखिलेश यादव ने कराया मुंडन
पिता के निधन पर शोकाकूल अखिलेश यादव ने कराया मुंडन


नई दिल्ली: नेताजी यानी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को गमगीन माहौल में कल उनके गांव में स्थित सैफई महोत्सव मैदान में अंतिम विदाई दी गई। पारंपरिक रीति रिवाज के साथ बेटे अखिलेश यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। मुलायम सिंह का  उनके चाहने वालों की भारी भीड़ के बीच अंतिम संस्कार किया गया। पिता के निधन से शोकाकूल अखिलेश यादव ने मुंडन कराया।

यह भी पढ़े: Alvida Mulayam: अखिलेश यादव ने कल रात और आज सुबह की इन ‘दो तस्वीरों’ के ज़रिये बयाँ की अपने मन की पीड़ा

अंतिम संस्कार के अगले दिन बुधवार को नेताजी की अंतिम क्रिया के क्रम में उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुंडन कराया है। अखिलेश यादव की यह तस्वीर भावुक करने वाली है। तस्वीर से प्रतीत होता है कि संभवत: अखिलेश यादव इस दौरान पिता मुलायम सिंह यादव को याद कर रहे हैं।

इससे पहले बुधवार सुबह ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर मंगलवार देर शाम की है जबकि दूसरी तस्वीर बुधवार सुबह की है। दोनों की तस्वीरें सैफई महोत्सव मैदान की है, जहां कल शाम 4 बजे मुलायम सिंह यादव को बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: यूपी के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने मुलायम सिंह यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

इन दो तस्वीरों के साथ अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा ‘आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा’। बुधवार सुबह की तस्वीर में अखिलेश यादव के परिजन भी उनके साथ नगर आ रहे है। ये दोनों भी तस्वीरें सभी को भावुक करने वाली है।










संबंधित समाचार