Alvida Mulayam: अखिलेश यादव ने कल रात और आज सुबह की इन ‘दो तस्वीरों’ के ज़रिये बयाँ की अपने मन की पीड़ा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कल मंगलवार को अनंत यात्रा पर चले गये है। बुधवार को उनके बेटे अखिलेश यादव ने दो तस्वीरों को साझा करके दिल का दर्द बयां किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 October 2022, 11:17 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अंतिम यात्रा पर जा चुके हैं। कल मंगलवार को उनके पैतृक गांव सैफई में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ के बीच गमगीन माहौल में मुलायम सिंह को अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम संस्कार के बाद देर शाम और अगली सुबह उनके बेटे अखिलेश यादव एक अंत्येष्ठी स्थल पर पहुंचे और दो तस्वीरें साझा करके अपना दिल का दर्द बयां किया।

बुधवार सुबह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर मंगलवार देर शाम की है जबकि दूसरी तस्वीर बुधवार सुबह की है। दोनों की तस्वीरें सैफई महोत्सव मैदान की है, जहां कल शाम 4 बजे मुलायम सिंह यादव को बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी थी। 

अखिलेश यादव ने मुलायम की अंत्येष्टि के अगले दिन ट्विटर पर लिखा ‘आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा’। बुधवार सुबह की तस्वीर में अखिलेश यादव के परिजन भी उनके साथ नगर आ रहे है। ये दोनों की तस्वीरें सभी को भावुक करने वाली है।

Published : 
  • 12 October 2022, 11:17 AM IST