

चोट से उबरने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये हरियाणा की अंजली देवी ने 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश की फूलन पाल ने दस हजार मीटर रेस का खिताब अपने नाम किया।
लखनऊ: चोट से उबरने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये हरियाणा की अंजली देवी ने 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश की फूलन पाल ने दस हजार मीटर रेस का खिताब अपने नाम किया।
Anjali Devi clocked 51.53 seconds to win 400m gold at Lucknow
Posted by Dynamite News on Thursday, 29 August 2019
आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी अंजली ने पीएसी ग्रांउड में खेली जा रही चार दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरूवार को 400 मीटर की रेस पूरी करने में 51.53 सेकेंड का समय लिया वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्धंदी गुजरात की सरिता बेन गायकवाड़ ने यह दूरी 52़ 96 सेकेंड में तय की। केरल् की जाइसना मैथ्यु तीसरे स्थान पर रही।(वार्ता)