

आगरा की जामा मस्जिद में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: यूपी के आगरा के जामा मस्जिद में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक पॉलीथीन के अंदर किसी जानवर का सिर कटा मिला। जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। तनाव की सूचना पर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जुमे की नमाज से पहले किसी अराजक तत्व ने तनाव पैदा करने के लिए ऐसी करतूत को अंजाम दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार सुबह जब फज़र की नमाज़ के लिए मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे तो जानवर का कटा से देखकर आक्रोश फैलने लगा। इस घटना की सूचना पर तत्काल डीसीपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की।
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि जिस जानवर का सिर मिला है, उसे मुस्लिम समाज के लोग देखना पसंद नहीं करते हैं और उसे इस्लाम धर्म के लोग काफी अशुभ मानते हैं। इसीलिए गुस्सा भड़काना स्वाभाविक है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलाशा करेगी। पुलिस ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
आगरा जिला प्रशासन ने सभी लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।