Fatehpur News: फतेहपुर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, गृह मंत्री से माफी की मांग

फतेहपुर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान को लेकर फतेहपुर में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

'संविधान समर्थकों की भावनाओं को पहुंची ठेस'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि 17 दिसंबर को राज्यसभा में अमित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे देश के करोड़ों दलित, पिछड़े और संविधान समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह संविधान खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्रपति अमित शाह से इस्तीफा लें और उन्हें माफी मांगने के लिए बाध्य करें। चौहान ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी।

'राहुल गांधी की लोकप्रियता से बीजेपी घबराई'

जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर राहुल गांधी को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में धक्का-मुक्की और मुकदमे दर्ज कराकर भाजपा ने अपनी बौखलाहट जाहिर की है। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है।

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा, ओम प्रकाश गिहार, चंद्र प्रकाश लोधी, आशीष गौड़, नफीस सहान, राम नरेश महाराज, संतोष कुमारी शुक्ला, मोहसिन खान सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published : 
  • 20 December 2024, 5:50 PM IST