Fatehpur News: व्यापार मंडल ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, जानिये क्या किया
फतेहपुर के खखरेरू में नगर व्यापार मंडल कमेटी ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के खखरेरू में नगर व्यापार मंडल कमेटी नगर पंचायत द्वारा होली मिलन समारोह की तर्ज पर भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और समाज की एकता को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष बालाजी ने कहा, "हमारा कर्तव्य है कि समाज में एकता और भाईचारा बनाए रखें। व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।"
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ
व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष तौफीक अहमद ने बालाजी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, "यह आयोजन आपसी एकता की मिसाल है। हम हर प्रकार से उनका सहयोग करेंगे।"
समारोह में जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, आर.टी. परमहंस (DIG), चेयरमैन ज्ञानचंद्र केशरवानी समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कमेटी ने माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर जिला अस्पताल के इस मामले को जानकर आप भी होंगे हैरान
कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर सिवइयां खाईं और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दीं। युवा मंडल अध्यक्ष उवैस खान, उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह (मुन्ना), उजैर खान (पूर्व प्रधान) सहित कई प्रमुख लोग आयोजन में मौजूद रहे।
इस दौरान नीरज मिश्रा (महामंत्री), राजेंद्र सिंह (मंत्री), तौफीक अहमद, परवेज आलम, सुनील पांडे, आसिफ टेलीकॉम समेत हजारों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।