अमित शाह आठ दिसंबर को एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। छात्र संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े छात्र संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन 10 दिंसबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें |
Pune University: रामलीला के मंचन रोकने पर एबीवीपी और छात्रों के बीच झड़प
एबीवीपी ने कहा कि शाह सुबह 11 बजे दिल्ली में बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में नवनिर्मित टेंट सिटी 'इंद्रप्रस्थ नगर' में 'अमृत महोत्सव' राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से 10,000 से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार सम्मेलन के दौरान शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला और समसामयिक मामलों सहित देश के युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें |
DUSU Election: डूसू चुनाव में हंगामे के बीच मतदान, कौन मारेगा बाजी
उन्होंने बताया कि एबीवीपी के संस्थापक सदस्य दत्ताजी डिडोलकर के नाम पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।