अमित शाह आज मनीमाजरा जल आपूर्ति परियोजना का करेंगे उद्घाटन, पानी की झिक-झिक से लोगों को मिलेगी निजात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मनीमाजरा जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इससे लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 8:41 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को मनीमाजरा जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस परियोजना के जरिये मनीमाजरा के निवासियों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति मिलेगी और दूषित पानी की समस्या का समाधान भी होगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई इस परियोजना से मनीमाजरा के एक लाख से अधिक निवासियों को लाभ मिलेगा। इसमें मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, शिवालिक एन्क्लेव, शास्त्री नगर और इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले लोग भी शामिल हैं। परियोजना के उद्घाटन के दौरान पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद रहेंगे।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य निरंतर उच्च दबाव आपूर्ति के माध्यम से पानी के भंडारण को कम कर पानी की बर्बादी को रोकना है। वहीं रिसाव में कमी, स्मार्ट मीटरिंग, भूजल पर निर्भरता को सीमित करना और ऊर्जा खपत की निगरानी के जरिये जल संवर्धन शामिल है। परियोजना के तहत कुल 22 किलोमीटर लंबी जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाई गई है और 2 भूमिगत जलाशय बनाये गये हैं।