रेस्त्रां में वेट्रेस को मिली 7 लाख रुपये की टिप..फटी रह गई आंखें, धड़कनें हुई तेज

अमेरिका के एक रेस्त्रां में एक वेट्रेस तब मालामाल हो गई जब यहां एक शख्स आया और उसने कुछ ऑडर्र कर वेट्रेस को टेबल पर रखने को कहा। जब वह शख्स वहां से चला गया तो वेट्रेस ने देखा कि वह टेबल पर टिप छोड़कर गया है। जब उसने टिप देखी तो उसकी दिल की धड़कनें तेज हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, वेट्रेस कैसे हुई मालामाल

Updated : 24 October 2018, 7:56 PM IST
google-preferred

वाशिंगटनः रेस्त्रां में जाकर स्पेशल खाना खाना किसे अच्छा नहीं लगता। यहां खाना खाने के बाद हमसे में ज्यादातर लोग खुश होकर हमारी सेवा करने वाले वेटर को टिप के तौर पर 100 रुपये या फिर 200 पकड़ा देते हैं। लेकिन क्या कभी सोचा है कि कोई रेस्त्रां में वेट्रेस  से इतना खुश हो जाये कि वह लाखों रुपये टिप के तौर पर वेट्रेस  को पकड़ा दे। यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ऐसा हुआ है अमेरिका के दक्षिण प्रांत कैरोलीना में।   

यह भी पढ़ेंः IND vs WI 2nd ODI: नर्स की गेंद ने विराट को बनाया 10हजारी..टूटा भगवान का भी रिकॉर्ड   

 

 

वेट्रेस  को जब मिले 10 हजार डॉलर

 

यहां स्थित एलिना कस्टर सप डॉग्स नामक एक रेस्त्रां में एक महिला वेट्रेस की खुशियों का तब ठिकाना नहीं रहा जब  रेस्त्रां में आये एक शख्स ने उसे दो पानी की बोतल मांगी। वह उस शख्स के टेबल पर लाकर वो बोतल रख देती है। जब थोड़ी देर बाद वह टेबल पर पहुंचती है तो देखती है कि टेबल पर टिप के तौर पर 10 हजार डॉलर (7 लाख रुपये) रखे होते हैं।      

यह भी पढ़ेंः OMG: महिला ने आसमान में दिया बच्चे को जन्म, मुंबई में उतारा गया विमान

 

 

रेस्त्रां में सर्विस देती वेट्रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

यह सब देखकर उसे पहले तो यकीन नहीं होता लेकिन जब वह अपने हाथों से छूकर इन डॉलर को गिनती है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। बताया जा रहा है कि इस रेस्त्रां में पानी की दो बोतल के लिये वेटर को टिप के तौर पर इतनी भारी रकम देने वाला शख्स यूट्यूब की का एक जाना-पहचाना चेहरा है।   

यह भी पढ़ेंः OMG: महिला कर्मी को OFFICE में हिजाब उतारकर आने की सलाह ले डूबी CEO की नौकरी     

 

  

रेस्त्रां में पार्टी करने पहुंचे लोग

 

यह भी पढ़ेंः बड़ा धोखाः जिसे कुत्ता समझकर पाल रहा था शख्स वो निकला चूहा,जानिये.. कैसे हुआ खुलासा  

वेट्रेस को इतनी रकम टिप के तौर पर देने वाली यह खबर पूरी दुनिया में सोशल मीडिया के मंच पर आग की तरह वायरल हो गई है। लोगों की ट्विटर और फेसबुक पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं। कोई उस शख्स को दिलखोल कह रहा है तो कोई विश्व का सबसे बड़ा दानी। अब लोग चाहे जो भी कहे लेकिन टिप को प्राप्त करने वाली इस महिला वेट्रेस  के तो वारे-न्यारे हो गये।

Published : 
  • 24 October 2018, 7:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement