रेस्त्रां में वेट्रेस को मिली 7 लाख रुपये की टिप..फटी रह गई आंखें, धड़कनें हुई तेज
अमेरिका के एक रेस्त्रां में एक वेट्रेस तब मालामाल हो गई जब यहां एक शख्स आया और उसने कुछ ऑडर्र कर वेट्रेस को टेबल पर रखने को कहा। जब वह शख्स वहां से चला गया तो वेट्रेस ने देखा कि वह टेबल पर टिप छोड़कर गया है। जब उसने टिप देखी तो उसकी दिल की धड़कनें तेज हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, वेट्रेस कैसे हुई मालामाल