Crime News: जैसलमेर में रेस्टोरेंट में रसोइये की पीट-पीट कर हत्या, जानिये क्यों हिसक हुआ माहौल

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक रेस्त्रां के रसोइये की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 6:35 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक रेस्त्रां के रसोइये की पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के समय में वे कथित तौर पर नशे में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामगढ़ के थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि यह घटना जिले के रामगढ़ इलाके में हुई, जहां नशे की हालत में चार लोग सोमवार देर रात एक रेस्त्रां में पहुंचे और खाना बनाने को लेकर रसोइये के साथ बहस करने लगे।

उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद हाथापाई हुई जिसके बाद आरोपी ने रसोइये की बुरी तरह पिटाई की और मौके से फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल को रेस्त्रां मालिक ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी शिव देशमुख के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.