फतेहपुर: थरियांव कस्बे में ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज बेहाल

थरियांव कस्बे के असोथर रोड से थाने के गेट भयंकर जाम लगने से मरीजों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

फतेहपुर (थरियांव): जनपद के थरियांव कस्बे के असोथर रोड से थाने के गेट तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक भयंकर जाम लगा रहा जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ी, वही जाम में दोपहर दो बजे असोथर की तरफ से मरीज को लेकर आ रही एम्बुलेंस करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही जिससे उसमें सवार मरीज की जान पर बन आयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि मोरंग से लोड ट्रकों की वजह से रोजाना जाम लग जाता हैं,और छोटे वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना करना पड़ता हैं,वही आज एक सरकारी एम्बुलेंस असोथर की तरफ से मरीज को लेकर जिला अस्पताल जा रही थी कि थरियांव कस्बे में भयंकर जाम होने की वजह से एक से डेढ़ घंटे तक रुकना पड़ गया।

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के दुकानदार सड़कों पर अपना दुकान का समान रख लेते हैं जिससे और जाम लगा रहता हैं।

थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि दुकानदारों को सड़क में समान न रखने के लिए मना किया गया हैं, अगर नहीं माने तो कार्यवाई की जाएगी।