कोठीभार में नाबालिक लड़की से गैंगरेप का आरोप, एसपी से मिले परिजन

कोठीभार थाने के एक गांव के एक युवक ने उसकी बहन के साथ गैंगरेप होने का आरोप लगाया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2024, 8:53 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के भाई ने तीन युवकों पर उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाने में न्याय नहीं मिलने पर परिजन जनपद के पुलिस अधिकारी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 23 नवंबर की देर शाम सात बजे उसकी बहन घर पर थी।

इसी बीच गांव के ही तीन युवक छत के रास्ते कमरे में घुस गए और उसकी बहन का हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किये तथा चेहरे पर गमछा बांधकर हत्या का प्रयास करते हुए मार-पीट रहे थे।

बहन की आवाज सुन कर छोटी बहन नीचे से भागते हुए कमरे में पहुंची तो तीनों युवक वहा से फरार गए। उसी दिन मैं लखनऊ से दवा करा कर घर वापस लौटा तो घटना की जानकारी बहन ने दी।

मां गांव में ही एक शादी समारोह में गई हुई थी किसी तरह बहन को लेकर कोठीभार थाने पहुंचा तो वहां प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय इलाज कराने की सलाह देकर वापस कर दिया गया।

जिसके बाद बहन को लेकर सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित बहन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

जब चिकित्सकों से मेडिकल के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया। इस मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया। जबकि इस मामले में कोठीभार पुलिस मार-पीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान थानेदार अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित ने घटना के दिन पहले डायल 112 पर मारपीट की सूचना दिया और थाने पर पहुंच कर भी मारपीट का तहरीर दिया। जिसके आधार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।