Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद

देशभर में कोरोना वायरस से संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में तीन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 5 March 2020, 6:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तीन और लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण 

खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब स्थापित है, जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी।

Published : 
  • 5 March 2020, 6:14 PM IST