आज कोलकाता में मंच पर ममता दीदी संग होंगे अखिलेश यादव, जानें क्यों हो रही ये रैली
प. बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का रविवार यानी आज होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता के धर्मतला में मंच सज कर तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प. बंगाल: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का रविवार यानी आज होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए कोलकाता के धर्मतला में मंच सज कर तैयार है। इसे पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बार ममता बनर्जी के साथ मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। तृणमूल हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी
कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से यह रैली नहीं हो सकी थी। इस साल इस रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि 21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। उस दौरान ममता बनर्जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष थीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के गठन के बाद ममता बनर्जी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती रही हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ
अहम मानी जा रही बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक हुई। अभिषेक बनर्जी वहां मौजूद थे। उसी वक्त उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई। लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चला था, लेकिन 293 सीटें ही जीत सका। बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भी बीजेपी को झटका लगा। कुल मिलाकर 21 जुलाई को मंच पर अखिलेश यादव की मौजूदगी देश के राजनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।