

गोरखपुर की जनसभा में अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार देश को गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री मिलेगा। क्षेत्रीय दलों ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। उनका मानना है कि गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी फ्रंट बड़ा होगा। ऐसे कई गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दल हैं जो जीत रहे हैं। केसीआर, नायडू सभी गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी सरकार की कोशिश कर रहे हैं।
गोरखपुर: सातवें चुनावी रण के लिए आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर से भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा अब चाय वाले के दिन जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरी तरह से आक्रामक रुख के साथ हमलावर रहे। मोदी के रडार वाले और बाबा के संविधान वाले बयान पर भी चुटकी ली जिससे जनता गदगद हो गई। यह है उनके भाषण की प्रमुख बातें।
गोरखपुर: 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली https://t.co/577Z7NmvGg
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 13, 2019
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को भारी मतों से जीताने के लिये पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने झोंकी ताकत
No related posts found.