छठे चरण में पूर्वी उप्र की 14 सीटों पर अखिलेश, मेनका, रीता समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को होने वाले मतदान में पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मुकुट बिहारी वर्मा समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को होने वाले मतदान में पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मुकुट बिहारी वर्मा समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। 

छठे चरण में 12 मई को बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही संसदीय सीटों पर मतदान होना है। 

इस सीटों के लिये चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिये अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती, प्रदेश की मंत्री रीता बहुगुणा, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी समेत कई स्टार प्रचारक कई चुनाव सभाएं तथा रोड शो कर चुके है।










संबंधित समाचार