

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले लोग भी हैं। इसीलिए देश से चौकीदार को हटाने के साथ ही हमें यहां के ‘ठोकीदार’ को भी हटाना जरूरी है। अखिलेश के साथ मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा भी मौजूद थे।
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जमकर पोल-पट्टी खोली। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं। कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो। बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।
गोरखपुर- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की चिलुआताल में चुनावी जनसभा https://t.co/9atbdzahdM
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 11, 2019
इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के जरिए भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, यह स्वच्छता अभियान चलाने वाले लोगों को यूपी के लोगों ने पूरे प्रदेश से साफ करने का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश में इनका कहीं खाता नहीं खुलेगा। इसी के साथ कई अन्य मामलों पर भी भाजपा को घेरा। पेश हैं उनके गोरखपुर के चिलुआताल में दिए गए भाषण के मुख्य अंश:
SP chief Akhilesh Yadav: In the 6th phase of elections, BJP and Congress will win zero seats. In the 7th phase they might win a few seats, BJP will win only 1 seat in that phase. https://t.co/MAMk0vpTU4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
SP Chief Akhilesh Yadav: UP main thoko niti chalane wale bhi hain. Batao yahan pe shiksha mitra thuke the ya nahi thuke the?Koi nahi bacha hai jo na thuka ho.Batao thoka gaya ya nahi thoka gaya?Isliye hum kehna chahte hain ki sirf chowkidaar ko hi nahi thokidaar ko bhi hatana hai pic.twitter.com/w5cxZrPQPT
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
Lucknow: Look alike of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Suresh Thakur alias Yodha, is also present at the public rally by SP chief Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/7cAIDpw6lS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
A Yadav: BJP wants to win through 'Red Card'. Officers have been instructed to issue as much Red Cards as possible to SP. SP-BSP workers are being issued Red Cards. They're being stopped from casting votes. We had complained to EC last time, through you I'm doing that today too. pic.twitter.com/NKNfu6nzxZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2019
No related posts found.