चुनाव नजदीक आते ही रैलियों का दौर शुरू हो चुका है। इसे लेकर आज मेरठ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गठजोड़ के बाद एक संयुक्त रैली की। देखिए रैली में कैसी रही जनता की भीड़, देखिए खास तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की संयुक्त रैली
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में शिवालखस विधान सभा क्षेत्र के दबधुआ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पहली बार यूपी चुनाव के लिए हुए गठबंधन की पहली संयुक्त रैली की।
रैली में जनता की भारी भीड़
इस रैली में जनता की भारी भीड़ मौजूद रही। भारी भीड़ के कारण अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को मंच तक पहुंचने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लोगों की भीड़ से मैदान छोटा पड़ गया
रैली में अखिलेश यादव ने कहा- ये मैदान छोटा पड़ गया है लोगों का आना अभी खत्म नहीं हुई, ये ऐतिहासिक भीड़ है, मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है, चौधरी चरण सिंह को और यहां की जनता को नमन करता हूं।
जयंत चौधरी का भाजपा पर निशाना
परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, 'भाजपा में कुछ नेता जब शामिल हुए तब घोड़े थे, और अब खच्चर बना दिया गए। योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं।
गठबंधन दिलाएगा किसानों का हक
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का हक मिले और एमएसपी के लिए ठोस फैसला हो। उन्होंने कहा भाजपा किसानों के हक में फैसला नहीं करना चाहती है। गठबंधन किसानों को उनका हक दिलाएगा।
अखिलेश यादव ने दिया नया नारा
मेरठ की परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नया नारा दिया। उन्होंने कहा, 'किसानों का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।
रालोद ने चुनावी घोषणापत्र में किए बड़े-बड़े वादे
रालोद ने चुनावी घोषणापत्र में किए बड़े-बड़े वादे
भाईचारे को मजबूत करेंगे
रैली में अखिलेश यादव बोले- भाईचारे को मजबूत करने के लिए रालोद-सपा के कार्यकर्ता खड़े हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें