अखिलेश यादव ने मनोज टिबड़ेवाल आकाश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर योगी सरकार को घेरा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का हवाला देते हुए योगी सरकार को घेरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगी सरकार को घेरा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगी सरकार को घेरा


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बुल्डोजर एक्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद यूपी की योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश की याचिका पर सुनाये गये सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का भी हवाला दिया।

सपा प्रमुख ने कहा कि सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर कराने वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें | मनोज टिबड़ेवाल आकाश Google पर छाये, बुलडोजर एक्शन में खोजा रहा है सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा- “यह सरकार बहुत अहंकारी है”, “ऐसा लगता है यूपी में कानून का राज समाप्त हो गया है”, “उत्तर प्रदेश में शक्ति और सत्ता का अनुचित दुरुपयोग हो रहा है”

यूपी के पूर्व सीएम ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने ऐतिहासिक फैसले में माना कि यह सरकार की बहुत मनमानी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आप बुलडोजर लेकर नहीं आ सकते और रातों-रात घर नहीं तोड़ सकते। आप परिवार को घर खाली करने का समय नहीं देते। घरेलू सामानों का क्या? उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए था” “यह पूरी तरह जंगलराज और अराजकता है”

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस सरकार ने अफसरों को अपना बना दिया है। जनता में इस सरकार को लेकर आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | बुलडोजर आतंक के शिकार लोगों में जगी उम्मीद की किरण, देशभर से फोन आ रहे हैं मनोज टिबड़ेवाल आकाश के पास

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार लगातार लोगों के साथ अन्याय कर रही है, इसलिये इस सरकार को कोर्ट से फटकार मिल रही है।










संबंधित समाचार